पटना: लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।आपको बता दें की कोर्ट ने उनका रिलीज आर्डर जारी करते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। जिसके तहत आज वह जेल से रिहा होंगे। अंतरिम जमानत के तहत लालू 6 सप्ताह के लिए जेल से बाहर रह सकेंगे। इस दौरान वह अपना इलाज कराने मुंबई के हास्पिटल जाएंगे। रांची हाईकोर्ट ने लालू को इस दौरान किसी राजनीतिक रैली को संबोधित करने व मीडिया से बातचीत करने की इजाजत नहीं दी है।
लालू की जमानत के लिए 50-50 हजार के दो बेल बांड भरे गए
लालू प्रसाद यादव को यह अंतरिम जमानत तमाम कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद 50-50 हजार रुपए के दो बेल बांड भरने के बाद दी गई है। यह बेल बांड सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में बहादुरपुर के राजद विधायक भोला यादव सहित लालू प्रसाद के अन्य सहयोगियों ने जमानतदार के रुप में भरे। जिसके बाद कोर्ट ने लालू का रिलीज आर्डर जारी कर दिया है। अन्य कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद आज उन्हें जेल से रिहाई मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।इसके पहले मंगलवार को लालू का बेल बांड नहीं भरा जा सका था। उनके बेलर लौट गए थे। इसका कारण यह बताया गया कि अंतरिम जमानत संबंधी हाईकोर्ट का आदेश कोर्ट नहीं पहुंच सका था। अब जमानत की प्रक्रिया बुधवार को पूरी होगी। इस बीच मंगलवार को भी लालू की रात जेल में ही कटी।