लोकतंत्र की हत्या कर रही मोदी सरकार: आप
नई दिल्ली, । दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच छिडी अधिकारों की जंग के बीच जारी केन्द्र सरकार के नोटिफिकेशन की आम आदमी पार्टी (आप) ने कडी आलोचना की है। पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार उपराज्यपाल को शासन प्रमुख बताकर दिल्ली के जनादेश की अवहेलना कर रही है।
पार्टी प्रवक्ता दिलीप पांडे ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को 5 साल सरकार चलाने के लिए जनादेश दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र की हत्या कर यहां 5 साल उपराज्यपाल शासन थोपने पर आमादा हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की तमाम अड़चनों के बाद भी केजरीवाल सरकार अच्छा काम कर रही है।उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने आज एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि दिल्ली में उपराज्यपाल ही शासन प्रमुख हैं। नियुक्ति व तबादलों में भी अंतिम फैसला उपराज्यपाल ही करेंगे।