मनोरंजनसमाज वायस आफ पंजाब में छाया डुग्गर का हुनर By प्रवक्ता ब्यूरो - March 5, 2016 0 239 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मन्दिरों के शहर जम्मू में हुनर की कोई कमी नहीं है। इस बात को एक बार फिर से साबित किया गया है। डुग्गर प्रदेश की लडक़ी ने पंजाब में बाजी मारी है। सोनाली डोगरा ने वायस आफ पंजाब 6 का खिताब अपने नाम किया है।