150503163327-01-nepal-0503-super-169विनाशकारी भूकंप से राष्ट्र को दस अरब डॉलर का नुकसान : नेपाल सरकार
काठमांडु,। विनाशकारी भूकंप और उसके बाद आए झटकों से हुए नुकसान के बारे में बताते हुए आज नेपाल सरकार ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से राष्ट्र को करीब दस अरब डॉलर तक का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही सरकार ने देश की हालत सुधारने के लिए दानकर्ताओं से दीर्घकालीक सहयोग की मांग की है।दानकर्ता एजेंसियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए वित्त मंत्री राम शरण माहात ने कहा कि पुनर्निर्माण का प्रारंभिक अनुमानित खर्च पांच अरब डॉलर से अधिक है और फिलहाल दो अरब डॉलर का कोष गठित कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।वित्त मंत्री ने कहा, ‘25 अप्रैल के भूकंप और उसके बाद आए झटकों से देश को पांच से दस अरब डॉलर तक का नुकसान हुआ है।’ उन्होंने कहा कि नेपाल की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि अर्थव्यवस्था पर 25 अप्रैल के भूकंप का बहुत बुरा असर पड़ा है। इस भूकंप की वजह से नेपाल में 8,400 से अधिक लोगों की मौत हो गई।वित्त मंत्री राम शरण ने कहा कि मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल अल्पकालिक सहयोग की जरूरत है जबकि पुनर्निर्माण के लिए दीर्घकालिक सहयोग की आवश्यकता है। सरकार उसके लिए दीर्घकालिक योजना पर काम कर रही है।गौरतलब है कि नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप और उसके बाद के झटकों की वजह से 10 लाख से ज्यादा निजी एवं सार्वजनिक मकान एवं भवन पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। सेवा उद्योग, कृषि, पर्यटन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे कई अन्य क्षेत्रों पर भी भूकंप ने बहुत बुरा असर डाला।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *