5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में समूचे विश्व के रूप में मनाया जा रहा है ।इस बार विश्व पर्यावरण दिवस का वैश्विक स्तर पर आयोजन भारत द्वारा किया जा रहा है । विश्व पर्यावरण दिवस 2018 का थीम प्लास्टिक प्रदूषण से निजात रखा गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । उनके साथ संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधि और सभी राज्यों के पर्यावरण मंत्री भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे ।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने सभी राज्यों को एक साथ मिलकर पर्यावरण से जुड़े लक्ष्यों हासिल करने के लिए भी इसके पहले कहा था । उन्होंने यह भी कहा कि विश्व भर के सभी देश यह मानते हैं कि भारत पर्यावरण से सम्बंधित लक्ष्यों को तय समय सीमा में प्राप्त करने में सक्षम है
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के निदेशक एरिक सोलहेम ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग मानव समाज की सुविधा के लिए किया गया था । लेकिन प्लास्टिक एक राक्षस की तरह समूचे पर्यावरण के विनाश का कारक बनता जा रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि भारत के सहयोग से इस समस्या से प्रभावी रूप से निपटा जा सकता है