जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के जवान नितिन सुभाष कोली और राजीव राय को सोमवार को अंतिम विदाई दी गई।
बीएसएफ कॉन्स्टेबल शहीद नितिन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सांगली के दुधगांव में किया गया। शहीद का गांव उनकी शहादत के बाद शोक में डूबा हुआ है। गांव वाले और अपने जाबांज हीरो को याद कर काफी भावुक थे।
तो वहीं राजीव राय का उनके गृहनगर बिहार के वैशाली जिले के चकहाजी गांव में अंतिम संस्कार किया गया। कौनहारा घाट पर शहीद राजीव को दस वर्षीय इकलौते पुत्र सत्यजीत राय ने मुखाग्नि दी।
28 अक्टूबर को उधमपुर के बेस कैंप से अपनी पोस्ट पर जा रहे बीएसएफ के जवान राजीव राय, दुश्मन की गोलियों से शहीद हो गए थे।