शाहरूख खान को प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस
मुंबई,। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं । मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रतिबंध जारी रहने के कारण अपनी टीम को चियर करने से वंचित शाहरुख को एक और झटका लगा है । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शाहरुख खान को समन जारी किया है । शाहरुख खान को अपनी आइपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के शेयर बेचने के मामले में ईडी ने यह समन जारी किया है । शाहरुख से अब ईडी पूछताछ करेगी । शाहरुख खान पर आरोप है कि उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के शेयर छह से आठ गुणा कम कीमतों पर बेच दिया । जानकारी के मुताबिक ईडी ने जिस मामले में शाहरुख खान को नोटिस भेजा है वह मामला 100 करोड़ के फॉरेक्स नियम उल्लंघन से जुड़ा हुआ है । ईडी के लिए चौकसी एंड चौकसी द्वारा की गई ऑडिट में इस बात की संभावना व्यक्त की गई थी कि कोलकाता नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और जय मेहता के मालिकाना वाली कंपनी सी आईसलैंड इनवेंस्टमेंट के बीच शेयरों के ट्रांसफर में विदेशी मुद्रा नियमों का उल्लंघन किया गया है । बता दें कि जय मेहता अभिनेत्री जूही चावला के पति हैं और केकेआर में सहमालिक की भूमिका भी हैं ।