भगवान बोले नाथ की यात्रा को लेकर जम्मू कश्मीर में तैयारियां प्रारंभ हो गई है। यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने निजी कंपनियों से टेंडर आमंत्रित किए हैं। अमरनाथ यात्रा के दोनों रूटों पर यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
इसके लिए शोचालय, खान-पान और अन्य सुविधाओं तथ लंगरों को स्थापित करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। लंगरवालों से भी बोर्ड को एप्रोच करने के लिए बोला गया है। वहीं इस बार बर्फ बारी कम होने से यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड समय से पहले ही काम शुरू कर देगा।
जहां इस बार बर्फ कम गिरने से सुविधाएं स्थापित करने में समय मिलेगा, वहीं लोगों को यात्रा के अंतिम दिनों में शायद भोले के दर्शन संभव न हो। इस बात की भी पूरी उम्मीद है कि यात्रा के शुरूआत में भीड़ काफी होगी। बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहलगाम और बालटाल रूटों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के लिए भी बोल दिया है।