संयुक्त राष्ट्र और इजराइल मिलकर मध्यपूर्व में शांति के नए उपाय खोजेंगे
संयुक्त राष्ट्र ,। संयुक्त राष्ट्र और इजराइल एक साथ मिलकर तर्कसंगत समय-सीमा के भीतर फिलस्तीन राष्ट्र का निर्माण करने के मुद्दे पर वार्ताओं की ओर लौटने के विकल्पों की तलाश करेगा। यह ताजा जानकारी संयुक्त राष्ट्र के नए दूत ने दी है।मध्यपूर्व में संयुक्त राष्ट्र के समन्वयक निकोले म्लादेनोव ने कल सुरक्षा परिषद को बताया कि आने वाला समय शांति प्रक्रिया के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होगा। अमेरिका द्वारा एक अंतिम संधि के लिए बनाया गया दबाव अप्रैल 2014 में विफल हो जाने के बाद से इजराइल और फिलस्तीनियों के बीच शांति वार्ताएँ रुकी हुई हैं।शांति प्रक्रिया की बहाली के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रयास भी इजराइल में चुनाव के कारण हाल के कुछ महीनों में रोककर रखे गए थे।प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नई सरकार का गठन किया और इसकी घोषणा पिछले सप्ताह की गई। म्लादेनोव ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून तर्कसंगत समय सीमा के भीतर द्वि-राष्ट्रीय समाधान की दिशा में अर्थपूर्ण वार्ताओं की ओर लौटने के व्यवहारिक विकल्पों की खोज के लिए नई सरकार से साथ बातचीत करेंगें।