सऊदी गठबंधन ने यमन की राजधानी में किया हवाई हमला

नई दिल्ली : अरब गठबंधन बलों ने यमन के लाल सागर स्थित बंदरगाह शहर हुदयदाह में हौती विद्रोहियों पर हवाई, समुद्री और जमीनी हमले करने जारी रखे हैं। सऊदी अरब व संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नेतृत्व में गठबंधन सेनाओं ने हुदयदाह शहर के हवाईअड्डे पर कब्जा करने के उद्देश्य से छह दिन पहले हमला शुरू किया था। स्थानीय चैरिटी फाउंडेशन अल-सालेह चैरिटी फाउंडेशन से जुड़े मानवाधिकार कार्यकर्ता अदेल बिशर ने सिन्हुआ को बताया कि हवआईअड्डे से लगभग 10 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में लाल सागर तट से सटे मनजारा गांव को निशाना बनाकर जमीनी हमले किए जा रहे हैं।बिशर ने कहा कि हौती विद्रोही एके-47 क्लाशनिकोव राइफलों से जवाबी हमले कर रहे हैं और गठबंधन सेना के आगे बढ़ने के कई प्रयासों को नाकाम कर चुके हैं। बिशर पिछले सप्ताह मानवीय सहायता के लिए सना से हुदयदाह जाने वाले 10 सदस्यीय टीम का भी हिस्सा थे।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बशीर ने कहा, “हवाईअड्डे और इसके सभी गेट और मुख्य मार्ग अभी भी हौती विद्रोहियों के ही कब्जे में हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!