सपा नेता की गुंडागर्दी: थाने में दारोगा की टांग तोड़ी,

0
185
default (17)मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में सत्ताधारी सामजवादी पार्टी के नेताओं की गुंडागर्दी ने अपने सारी सीमाओं को पार कर दिया है। नेताओं ने थाने में घुसकर दारोगा को बुरी तरह से पीटा जिससे उसकी एक टांग टूट गई है। इतना ही नहीं गुस्साए सपा नेताओं ने दारोगा की वर्दी तक उतरवाने की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि दारोगा का सपा नेता के बेटे के साथ झगड़ा हुआ था। थाने में सपा नेताओं व पुलिस के बीच मारपीट की सूचना पर एसएसपी मेरठ दिनेश चंद दूबे सहित एसपी सिटी ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को वहां से भगाया। सूचना के बाद सपा नेताओं का भी थाने पर जमावड़ा लग गया।
SSP ने जख्मी दारोगा को ही किया सस्पेंड 
हद तो यह है कि एसएसपी ने जख्मी दारोगा को ही सस्पेंड कर दिया, वहीं सपा नेता के पुत्र के खिलाफ भी थाने पर मारपीट का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
क्या है मामला? 
मामला टीपी नगर थाना क्षेत्र का है। जहां सोमवार रात समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष संगीता राहुल का बेटा नितिन राहुल जो नगर निगम में ठेकेदारी करता है, अपने दोस्त विशाल के साथ एक शादी से लौट रहा था। मंडी गेट पर कार खड़ी करके दोनों दोस्त बातचीत कर रहे थे कि तभी नवीन मंडी चौकी इंचार्ज सर्वेश यादव वहां पहुंचे और चौकी इंचार्ज ने उनसे वहां खड़े होने की बात पूछी तो नितिन ने खुद को सपा नेता बताया। जिस पर दारोगा की दोनों युवकों से कहासुनी हो गई। बाद में दारोगा दोनों को जीप में बैठाकर थाने ले आया। इसकी जानकारी पर सपा नेत्री संगीता राहुल आधा दर्जन युवकों के साथ टीपी नगर थाने जा पहुंची और वहां हंगामा शुरू कर दिया।
बताते हैं कि संगीता की थाने पर दारोगा से खूब नोकझोंक हुई, जो बाद में हाथापाई तक पहुंच गई। सपा नेत्री ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके बाल पकड़कर जमकर पीटा। दारोगा ने कहा कि सपा नेत्री के बेटे ने अपने साथियों के साथ थाने में उससे मारपीट की। हंगामे की सूचना पर एसएसपी और एसपी सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने लाठी फटकार कर हंगामा कर रहे लोगों को दौड़ाया। सपा नेत्री के साथ मारपीट की सूचना पर रात में ही सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह व सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान सहित अन्य पार्टी नेता थाने पहुंचे। मामले में एसएसपी ने कहा कि दारोगा व सपा नेत्री पुत्र दोनों नशे में थे और मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!