सपा-बसपा के महागठबंधन को मिला इन पार्टियों का साथ

0
280

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। आपको बता दें कि सिर्फ यही दो पार्टियां ही नहीं बल्कि कई और पार्टियां इस महागठबंधन से जुड़ने की दावेदारी कर रही हैं। सिर्फ पार्टियां ही नहीं, सपा और बसपा भी ये गठबंधन चाहती हैं। फिलहाल कांग्रेस का अभी कुछ पता नहीं चला है, लेकिन राष्ट्रीय लोकदल इस महागठबंधन में सपा-बसपा के साथ शामिल होती दिख रही है।खबरों के मुताबिक माना जा रहा है कि कांग्रेस की अनुपस्थिति में रालोद को उसकी जगह शामिल कर पश्चिम उत्तर प्रदेश की अहम सीटें महागठबंधन की तरफ दिया जा सकत है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश से निषाद पार्टी, पीस पार्टी और कृष्णा पटेल की अपना दल भी इस महागठबंधन में अहम भूमिका निभाने की तैयारी में हैं।

इतना ही नहीं सपा और बसपा के बाद इस महागठबंधन की सबसे बड़ी और मजबूत पार्टी राष्ट्रीय लोकदल की मानी जा रही है। राष्ट्रीय लोकदल की गठबंधन में मजबूत दावेदारी तब मानी जाने लगी जब कैराना लोकसभा उपचुनाव में महागठबंधन की तरफ से रालोद की तबस्सुम हसन ने बीजेपी से सीट छीनी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!