उपायुक्त
सरो ने रविवार को अपने कैंप कार्यालय में जाट आरक्षण की मांग में हुए नुक्सान को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि सभी अधिकारी सोमवार तक रिर्पोट का पूरा विवरण तैयार कर लें। यह रिर्पोट आगामी एक या दो दिन में सरकार को भेजी जानी है।

उन्होंने कहा कि सम्पत्ति का पूरा विवरण दें कि वह सार्वजनिक है या निजी है। अगर किसी की सम्पत्ति का पहले से ही बीमा है तो उसका भी पूरा विवरण दिया जाए और कम्पनी का नाम भी दिया जाए। डीसी समीरपाल सरो ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार यह काम प्राथमिकता पर निपटाया जाए। बैठक में एडीसी राजीव मेहता,एसडीएम विवेक चौधरी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सुभाष श्योराण,तहसीलदार हरिओम अत्री,मनोज अहलावत आदि उपस्थित थे।