सरकार के साथ खोलिए जन औषधि स्टोर, हर माह कमाए 15 हजार रुपए

ई दिल्ली: यदि आप भी घर बैठे 10 से 15 हजार तक रोजगाक कमाना चाहते हो तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। दरअसल, सरकार द्वारा लांच किए गए जन औषधि स्टोर (जेनेरिक ड्रग स्टोर) के जरिए आप इस कारोबार को शुरू कर सकते हैं। केंद्र सरकार नए वित्त वर्ष में 3000 नए जन औषधि स्टोर खोलने जा रही है। नए बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसका ऐलान किया है। इस स्टोर के जरिए आप हर महीने 10-15 हजार रुपए या उससे ज्यादा की भी कमाई कर सकते हैं।

स्टोर जन औषधि सेंटर खोलने के लिए सरकार ने तीन कैटेगरी बनाई है। जिसमें कोई भी व्यक्ति, बेरोजगार फार्मासिस्ट, डॉक्टर, रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर स्टोर खोल सकेगा। ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट हॉस्पिटल, सोसायटी और सेल्फ हेल्प ग्रुप को स्टोर खोलने का मौका मिल सकता है, लेकिन शर्त यह है कि उसे सोशल वेलफेयर में कम से कम 3 साल का अनुभव हो।

बता दें कि अभी तक देश भर में इस योजना के तहत 184 स्टोर खोले जा चुके हैं। इन स्‍टोर्स पर 425 जेनेरिक दावाएं उपलब्‍ध कराई गई हैं। इनका मकसद आम लोगों को सस्ती और बेहतर दवाएं मुहैया कराना है। इन स्टोर्स पर पब्लिक सेक्टर कंपनी ‘बीपीपीआई के’ जेनरिक (सस्ती) दवाओं की सप्लाई करती है। अब 3000 और जन औषधि स्टोर खोलने की योजना है। महीने में 10 हजार रुपए तक इनकम की गारंटी गाइडलाइन में यह तय किया गया है कि शुरू में एक साल तक फिक्सड इनकम की गारंटी सरकार देगी।

इसके तहत साल में होने वाली सेल की 10 फीसदी राशि इन्सेंटिव के रुप में सरकार देगी। जबकि नक्सल एरिया में 15 फीसदी तक मार्जिन मिलेगा। जो कि दवाई की सेल्स पर15 हजार रुपए होगी। तीनों कैटेगरी में स्टोर खोलने के लिए कम से कम तीन से चार लाख रुपए की जरूरत होगी। जिससे कि दवाओं के खरीदारी के लिए वर्किंग कैपिटल की जरूरत पूरी होती रहे।

इस तरह करें आवेदन 

अगर आप एजेंसी स्टोरी खोलना चाहता है, वह https://janaushadhi.gov.in/ पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकता है। उसे अपने एप्लिकेशन को 2000 रुपए के डिमांड ड्राफ्ट के साथ निचे दिए गए पते पर भेजना होगा। जनरल मैनेजर (ए एंड एफ) ब्यूरो ऑफ फार्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ इंडिया आईडीपीएल (कॉरपोरेट ऑफिस) आईडीपीएल कॉम्प्लेक्स पुरानी दिल्ली, गुडग़ांव रोड दुनदहेड़ा हरियाणा-122016

default (10)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!