हाई कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को लगाई फटकार
कोलकाता,। शहरी निकाय चुनाव के दौरान हुई हिंसक घटनाओं को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य चुनाव आयोग को फटकार लगाई। शुक्रवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायधीश की डिविजन बेंच ने शहरी निकाय चुनाव के दौरान आयोग की भूमिका को लेकर कई सवाल उठाये। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायधीश मंजुला चेल्लुर व न्यायधीश जयमाल्य बागची की डिविजन बेंच ने आयोग से पूछा कि मतदान से पूर्व मतदाताओं में विश्वास जगाने के लिये आयोग की तरफ क्या-क्या कोशिशें की गई। खंडपीठ ने यह भी कहा कि आयोग ने मतदाताओं को यह भरोसा क्यों नहीं दिला सका कि उनके हितों की रक्षा के लिये आयोग तत्पर है? क्या किसी भी शिकायत अथवा सुझाव देने के लिये आयोग की तरफ से मतदाताओँ को टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई? इसके साथ ही अदालत ने आयोग को मतदान के दौरान हुई हिंसा के बारे में अगले छः हफ्तों के भीतर हलफनामा देने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि शहरी निकाय चुनाव के दौरान बडे पैमाने पर हिंसा व धांधली की घटनायें हुई थी। इसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने भी राज्य चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर कई सवाल खडे किये थे।