नई दिल्ली: कुलदीप यादव, रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के समने अपने ही घर में ढेर हुई इंग्लैंड की टीम ट्रेंट ब्रिज में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को आठ विकेट से रौंदा.

टीम इंडिया ने रोहित और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 167 रनों की साझेदारी के दम पर 269 रनों के लक्ष्य को 40.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. यह साझेदारी तब आई, जब भारत ने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर 59 के कुल स्कोर पर शिखर धवन (40) का विकेट खो दिया था.रोहित ने अपनी नाबाद पारी में 114 गेंदें खेलीं और 15 चौके तथा चार छक्के लगाए. अपना 181वां वनडे खेल रहे रोहित के लिए यह 18वां शतक बेहद खास रहा. इस शतक की बदौलत उन्होंने वनडे क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.

दरअसल, रोहित ने लगातार सात वनडे सीरीज या टूर्नामेंट में शतक जमाने का कारनामा किया है. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2011-2012 के दौरान छह वनडे सीरीज में शतक जमाए थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *