मुंबई,। हिट एंड रन मामले में सलमान खान को आज बंबई हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जज अभय थिप्से ने उन्हें जमानत दे दी है। साथ ही कोर्ट ने निचली अदालत द्वारा दी गई सजा पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने सलमान से नयी जमानत याचिका दायर करने को कहा है और जब तक कोर्ट में यह केस चलेगा सलमान जमानत पर रहेंगे। मामले की अगली सुनवाई 15 जून को होगी।जमानत के लिए सलमान को 30 हजार रुपये का बेल बॉन्ड भरना होगा। बांद्रा पुलिस के पास सलमान का पासपोर्ट पहले से ही जमा है। सलमान को यदि विदेश जाना है, तो इसके लिए उन्हें पहले अदालत की इजाजत लेनी होगी। न्यायालय के इस फैसले के बाद सलमान खान के परिवार सहित उनके प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।हिट एंड रन केस में सलमान को सत्र न्यायालय ने बुधवार को पांच साल की सजा सुनाई थी। जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया था जबकि कुछ ने न्यायालय के इस फैसले का स्वागत किया था