DE15-SNOWPTI12__DE_1299699gहिमाचल की ऊंची चोटियों पर हिमपात, मैदानों में बारिश
शिमला, 14 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर कल रात से बर्फबारी तथा निचले इलाकों में लगातार बारिश होने से ठिठुरन वापस लौट आयी है और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम ने करवट ली है।मौसम में आए इस बदलाव से तापमान पांच से सात डिग्री नीचे लुढ़क गया है और मई के महीने में भी दिसम्बर की ठण्ड एहसास हो रहा है। जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कई स्थानों पर बर्फबारी हो रही है। लाहौल-स्पीति में अब तक 2 इंच बर्फबारी दर्ज हुई है। राजधानी शिमला में रात भर रूक-रूक कर बारिश होती रही।कांगड़ा जिले के बैजनाथ इलाके के मुल्थान गांव में कल बादल फटने के बाद आई बाढ़ से भारी नुकसान पहुंचा है। कई घरों और दुकानों में बाढ़ का पानी घुस गया और इससे लाखों की संपति को नुकसान पहुंचा है।इस बेमौसमी बारिश व बर्फबारी से किसान-बागवान परेशान हो गए हैं, क्योंकि प्रदेश में फसल व फल को भारी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश व तेज हवाओं के कारण निचले इलाकों में कई स्थानों में गेहूं की खड़ी फसल तबाह होने की सूचना है।मौसम विभाग ने आज और कल पर्वतीय इलाकों में हिमपात व निचले भागों में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *