ईटानगर : देश में 12 वी के रिजल्ट लगभग हर बोर्ड के आ चुके हैं,जिसके बाद मन में एक उत्सुकता होती है की हम यूनिवर्सिटी में पढने जा रहे हैं। यदि यह कहूं की हम खुद को बड़ा समझने लगते हैं तो गलत नहीं होगा। इस बात को लेकर घर में भी काफी चर्चा होती है ,की आप किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले रहे हैं।किस तरह की यूनिवर्सिटी है और क्या -क्या सुविधाएं दे रही है,और क्या उसका रिकॉर्ड रहा है कई सवाल हैं जो मन में चलते रहते हैं ।आपको बता दें की एक इस तरह की भी यूनिवर्सिटी है, जहां आपके सभी सवालों के सभी जवाब आपको मिल सकते हैं। जिसका नाम हिमालयन यूनिवर्सिटी है,जो अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में स्थित है । आप इस यूनिवर्सिटी में विभिन्न प्रकार के कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।आप इसमें MSc, MBA, MCA,B. Tech, B.Sc, D.Pharma और RESEARCH से सम्बंधित M.Tech, M.Phil, Ph.D कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप जुलाई के पहले सप्ताह से में एडमिशन ले सकते हैं। आपको बता दे यूनिवर्सिटी में सिमित सीट उपलब्ध है । आप यहां जाकर जल्द से जल्द एडमीशन ले सकते हैं अधिक जानकारी के लिए उनकी वेब साइट पर जाकर और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर भी फोन कर सकते हैं
8800100282 ,9910057970
Toll Free : 1800-200-3667