भारत और जर्मनी ने रक्षा सहयोग बढाने पर की बातचीत
नई दिल्ली,। भारत और जर्मनी ने सशस्त्र बलों के बीच सहयोग और अत्याधुनिक उपकरणों की आपूर्ति के नए क्षेत्रों पर चर्चा की । जर्मनी की रक्षा मंत्री उरसुला वॉन डेर लेयन और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस पर बातचीत की । डॉ लेयन भारत के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर है ।रक्षा मंत्रालय के प्रमुख प्रवक्ता ने प्रतिनिधि स्तर की बातचीत के बाद आज ट्विटर पर कहा “दोनों पक्षों ने वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति, अत्याधुनिक उपकरणों तथा तकनीक की आपूर्ति पर विचार साझा किए। सशस्त्र बलों के बीच सहयोग तथा रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ में जर्मनी के साथ साझेदारी पर भी बातचीत हुयी। इसमें सशस्त्र बलों के लिए उन्नषत उपकरण और टेक्नो लॉजी उपलब्धे कराने पर वार्ता हुई। इसके साथ ही दोनों मंत्रियों के बीच वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य पर विचार-विमर्श हुआ ।रक्षा मंत्रालय के मुख्यि प्रवक्तार सितांशु ने ट्विट कर दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की जानकारी दी। उन्हों ने बताया कि जर्मनी के साथ रक्षा क्षेत्रों में मेक इन इंडिया पर चर्चा हुई। इससे पहले डॉ. लेन ने आर्मी आरएंडआर अस्पीताल का दौरा किया और वहां पर आधुनिक उपकरणों और मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया था।अक्टूऔबर में जर्मन के चांसलर एंजेला मार्केल का भारत दौरा तय है। उस समय दोनों देश के बीच दूसरे दौर की वार्ता होगी। दिल्ली के बाद डॉ. लेन मुंबई जाएंगी जहां पर वो पश्चिमी नौसेना कमान का दौरा करेंगी और फ्लैग आफिसर, कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल एसपी सिंह चीमा के साथ वार्ता करेंगी। इसके अलावा वो भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस पर भी जाएंगी ।