नीतीश के नाम पर लड़ा जाय विस चुनाव: कांग्रेस

360_india_election_1209नीतीश के नाम पर लड़ा जाय विस चुनाव: कांग्रेस
पटना,। बिहार हित में अगला विधान सभा चूनाव नीतीश कुमार के नाम पर लड़ना चाहिये। भाजपा के नापाक गठबंधन को शिकस्त देने के लिए यह आवश्यक है। जैसा की उपचुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू, राजद कांग्रेस गठबंधन ने भाजपा को शिकस्त देते हूए अधिकांश सीटें जीती थी और यह साबित कर दिया था कि बिहार में भाजपा अंतिम सांसे गिन रहा है। यह आग्रह प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रामचन्द्र भारती, प्रदेश महासचिव डा. विनोद शर्मा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस बिहार प्रभारी सीपी जोषी, प्रदेष अध्यक्ष अषोक चौधरी सहित सभी सहयोगी गठबंधन दलों से किया है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आज सर्वे रिपोर्ट स्पष्ट रूप से यह बता रहा है कि बिहार की आम जनता में नीतीष कुमार सबसे विष्वसनीय एवं लोकप्रिय नेता है। आज समय की मांग है कि गठबंधन दलों को बेहिचक नीतीष कुमार को नेता घोषित करनी चाहिए साथ ही विधानसभा सीटों का बंटवारा पहले ही हो जाना चाहिए ताकि जनता में कोई भ्रम कि स्थिति न रहे।
नेताओें ने कहा कि यह सर्वविदित है कि नीतीष कुमार के नेतृत्व में बिहार ने काफी प्रगति की है और कानून का राज स्थापित हुआ है। सड़क, बिजली, कृषि, एवं प्रषासनीक क्षेत्रों में बिहार में नयी पहचान बनायी है और आज प्रगतिषील राज्यों की श्रेणी में खड़ा है। पूरे देष में बिहारियों का मान-सम्मान बढा है। दूसरी तरफ लोकसभा चूनाव में नरेन्द्र मोदी के झुठे वायदों पर वोट देने वाली जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। इसलिये बिहार में फिर से नीतीष कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!