आस्ट्रेलिया की मदद से उच्च तकनीक अपनायेगा असम
गुवाहाटी,। आस्ट्रेलिया सरकार के सहयोग से असम सरकार यहां के कृषि क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करना चाहती है। मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से मिलने आए आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त पेट्रिक साक्लिंग से यह बात मुख्यमंत्री ने कही। अपने सरकारी आवास पर मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री राज्य में प्रत्येक वर्ष बाढ़ व भू-कटाव की समस्या पर भी चर्चा की।मुख्यमंत्री ने उनको बताया कि कृषि राज्य की आर्थिक बुनियाद है और राज्य सरकार कृषि क्षेत्र पर सबसे अधिक ध्यान दे रही है। उन्होंने श्री साक्लिंग से अपील की कि आस्ट्रेलिया से विशेषज्ञों की एक टीम को असम भेंजे, ताकि उनसे कृषि आधारित आधुनिक तकनीक को समझा व सीखा जा सके। इसकी जानकारी सरकारी सूत्रों ने एक बयान जारी कर दी है।श्री गोगोई ने अभियांत्रिकी और रोजगारोन्मुखी शिक्षा व्यवस्था को और अधिक गतिशील बाने के लिए आस्ट्रेलिया के काम करने की मंशा जताई। उन्होंने तीन वर्षीय चिकत्सा पाठ्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में एक नया अध्याय जोड़ने का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास के लिए आस्ट्रेलिया से सहयोग मांगा। बैठक में इसके अलावा जैव कृषि पद्धति, इको टूरिज्म, यातायात, बुनियादी संरचना के विकास पर भी चर्चा की।