डांस पर आधारित फिल्में आज के समय की जरूरत: रितिक रोशन
नई दिल्ली,।बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर अभिनेताओं में शामिल रितिक रोशन ने बॉलीवुड में डांस आधरित फिल्में बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि फिल्मकार अब फिल्में बनाने के लिए डांस की विधा को चुन रहे हैं डांस युवाओं को प्रेरित करने के लिए और शारीरिक अनुशासन में लाने का एक ताकतवर माध्यम है। मुझे लगता है आज के समय डांस पर आधारित फिल्म एक अनिवार्यता है। रेमो डिसूजा का मै धन्यवाद करना चाहता हू उन्होंने एबीसीडी जैसी फिल्म बनाई। ‘एबीसीडी’ जैसी फिल्में युवाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए और उन्हें जीवन का अनुशासन करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।मैं पूरी जिंदगी भर डांस करना चाहता हूं। डांस मेरी जिंदगी है,मैं इस विधा से कभी अलग नहीं होना चाहता हूं।
उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड में कुछ ही ऐसे अभिनेता है जिन्हें अच्छा डांस आता है,इनमें रितिक रोशन नंबर वन पर है। अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में बेहतरीन डांस दिखाकर उन्होंने लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था। वह अपनी हर फिल्म में डांस करते नजर आते हैं। रितिक फिलहाल आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘मोहनजोदड़ों की शूटिंग में व्यस्त है।