भारत-पाकिस्तान में हो सकती है भयावह अकाल की स्थिति : अमेरिकी संस्था
नई दिल्ली,। देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से जहां लोगों का जीना मुश्किल हो गया है वहीं अमरीका की एक रिपोर्ट ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली अमरीकी संस्था ‘ऐक्यूवेदर’ का पूर्वानुमान है कि भारत में भयंकर अकाल पडऩे वाला है।
अमरीकी संस्था का कहना है कि प्रशांत महासागर में कई बड़े तूफान आने वाले हैं जो मानसून को कमजोर करेंगे। इसका असर भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान पर भी पड़ेगा।संस्था ‘ऐक्यूवेदर’ के अनुसार, अकाल की यह स्थिति एलनीनो प्रभाव की वजह से पैदा होगी। एलनीनो तापमान के बढ़ने की स्थिति है जिसमें समुद्र का तापमान बढ़ता-घटता रहता है। जिसके कारण ही औसत से ज्यादा चक्रवातीय तूफान आते हैं।
एलनीनो के बारे में इसी तरह की बात भारतीय मौसम विभाग भी कह चुका है लेकिन भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान देते हुए संयमित रवैया अपनाया था ताकि किसी तरह की परेशानी की स्थिति पैदा न हो।
गौरतलब है कि बीते माह भारतीय मौसम विभाग ने कहा था कि इस बार मानसून सामान्य से कम रहेगा। 22 अप्रैल को जारी पूर्वानुमान में कहा गया कि बारिश औसत की 93 फीसदी होगी।