Maggi_losing_instant_noodlesमैगी मामले में नेस्ले समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज
बाराबंकी,। पिछले दिनों बाराबंकी के ईजी डे शाप मार्ट में लिए गए मैगी के नमूने में जांच के बाद नेस्ले समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच के दौरान मैगी में ग्लूकॉमेट की मात्रा अधिक पाई गई थी। यह कार्रवाई केंद्रीय खाद्य प्रयोगशाला कोलकाता की रिपोर्ट के आधार पर किया गया है।
बाराबंकी के खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह की मानें तो खाद्य सुरक्षा विभाग बाराबंकी और केंद्रीय खाद्य प्रयोगशाला कलकत्ता की रिपोर्ट को उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा आयुक्त पीके सिंह ने बेहद गंभीरता से लिया है। नेस्ले के दिल्ली हेड आफिस, नेस्ले की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, ईजी डे बाराबंकी फर्म, ईजी डे के नई दिल्ली स्थित रजिस्टर्ड आफिस, ईजी डे बाराबंकी के लाइसेंसी, ईजी डे बाराबंकी के मैनेजर समेत 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।खाद्य सुरक्षा अधिनियम 59 (1) के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। अनुमति के आधार पर बाराबंकी के खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने आरोपियों के खिलाफ एसीजेएम बाराबंकी न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। बाराबंकी के सीजेएम (प्रथम) ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम 59 (1) के तहत अभियोग दायर कर लिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *