tmc-mps-to-visit-khandwa-bjp-says-it-shows-mamatas-nervousness_170614110445ममता के घर तृणमूल नेताओं की बैठक, विस चुनाव की तैयारियों पर नजर
कोलकाता,। राज्य की सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस ने आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर प्राथमिक तैयारियां शुरू कर दी है। विस चुनाव से पूर्व पार्टी संगठन को और मजबूत करने के उद्देश्य से शनिवार दोपहर बाद पार्टी सुप्रीमो व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में तृणमूल के लगभग सभी बडे नेता शामिल हुए। इस दौरान ममता ने पार्टी में कुछ सांगठनिक फेरबदल के साथ नेताओं को यह संदेश देने का प्रयास किया कि वे अपने अहं से ऊपर उठ कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जी जान से जुट जायें। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान ममता ने पार्टी के अंदर व्याप्त गुटबाजी व अंतर्कलह पर गंभीर qचता जताई। उन्होंने इस मुद्दे पर राज्य के मंत्री साधन पांडे व शशि पांजा को फटकार लगाते हुए विस चुनाव के मद्देनजर आपसी मतभेद दूर कर पार्टी के लिये काम करने की नसीहत दी। इसके साथ ही शहरी निकाय चुनाव में सिलीगुडी नगर निगम में तृणमूल की पराजय पर असंतोष प्रकट करते हुए ममता ने उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव को हिदायत दी कि विस चुनाव से पूर्व स्थिति मजबूत करने का प्रयास करें। बैठक के दौरान कुछ नेताओं के दायित्वों में फेरबदल भी किया गया। इसके अंतर्गत अरूप विश्वास को सुब्रत मुखर्जी के स्थान पर बर्दवान जिले के पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। शिल्पांचल में भारतीय जनता पार्टी के बढते प्रभाव के मद्देनजर इस क्षेत्र को सांगठनिक तौर पर दो भागों में बांट दिया गया। अब तक इस इलाके का दायित्व संभाल रहे अपूर्व मुखर्जी के पास अब सिर्फ दुर्गापुर का दायित्व होगा जबकि आसनसोल की जिम्मेदारी वी शिवदासन को सौंपी गई है। बैठक के दौैरान पार्टी के सदस्यता अभियान व अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *