सेलिब्रिटी होने के कारण जबरदस्ती घसीटा जा रहा है मेरा नाम: बिग बी
मुंबई,। मैगी नूडल्स का विज्ञापन करने के चलते खुद पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होने के मामले में अमिताभ बच्चन ने एक साक्षात्कार के दौरान अपनी सफाई दी है।इस संबंध में बिग बी ने कहा, “मैंने मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले से पूछा था कि क्या इसके पूरी तरह से स्वस्थ और सही होने का कंपनी को भरोसा है?… मैंने मैगी का विज्ञापन साइन करने से जुड़े अनुबंध में एक प्रावधान जोड़ा था जिसमें मैंने कहा कि अगर कानूनी तौर पर मुझे इस विज्ञापन से कुछ होता है तो आप लोग मुझे बचाएंगे। अभी फिलहाल मैगी के साथ मेरा अनुबंध खत्म हो चुका है और अब मैं मैगी के लिए किसा तरह का कोई विज्ञापन नहीं कर रहा हूं।”गौरतलब है कि मैगी नूडल्स का ऐड करने को लेकर अमिताभ, माधुरी और प्रिटी के खिलाफ शनिवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी कोर्ट में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।इस मामले को लेकर अमिताभ ने बताया, ” मैं एक सेलिब्रिटी हूँ। इसके चलते मेरा नाम विवादों में घसीटा जाता है। ऐसा न हो इसलिए मैं खाने-पीने के सामान का विज्ञापन करने से पहले उन्हें खुद देखता हूं। खास तौर से उन चीजों में जो हमेशा विवाद में रहती हैं।”