आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी और मानसून के कमजोर संकेत से बाजार धड़ाम
मुम्बई,। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) पॉलिसी और कमजोर मानसून के पूर्वानुमान से बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 660 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है । वहीं, निफ्टी में भी 14 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह बाजार बंद होने के समय 8,250 को तोड़कर 8,236 के स्तर पर बंद हुआ है । बाजार के जानकारों का कहना है कि ब्याज दरों में कटौती अनुमान के मुताबिक ही रही है । साथ ही कमजोर मानसून से आगे ब्याज दरें घटने की संभावना घट गई है । फिलहाल निवेशकों को घबराना नहीं चाहिए।आरबीआई के क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा के बाद बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली । वहीं सरकार के मॉनसून पर अनुमान घटाने से भी बाजार की हालत पतली हो गई है । सेंसेक्स और निफ्टी में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी है। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक 1.7 प्रतिशत गिरकर 13,000 के नीचे फिसल गया । बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक भी 1.5 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 11100 के करीब आ गया ।बीएसई के सभी सूचकांक लाल निशान में हैं। रियल्टी, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हो रही है। बैंक निफ्टी करीब 3 प्रतिशत लुढ़ककर 18100 के नीचे आ गया है। बीएसई के रियल्टी सूचकांक में 3 प्रतिशत की गिरावट आई है और एफएमसीजी सूचकांक 2.3 प्रतिशत गिरा है। ऑटो, मेटल और आईटी शेयरों में भी तेज बिकवाली देखने को मिल रही है।