khoya-paya-web-portal-launched ‘खोया पाया’ वेब पोर्टल का शुभारंभ
केन्‍द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी और केन्‍द्रीय संचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने आज नई दिल्‍ली स्थित राष्‍ट्रीय मीडिया केन्‍द्र में आयोजित एक कार्यक्रम में संयुक्‍त रूप से ‘खोया पाया’ वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। ‘खोया पाया’ पोर्टल नागरिक आधारित एक वेबसाइट है। यहां खोये और पाये गये बच्‍चों के बारे में जानकारी मिलती है। इसे महिला और बाल विकास मंत्रालय तथा इलेक्‍ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित किया गया है। इस अवसर पर श्रीमती मेनका संजय गांधी ने कहा कि ‘खोया पाया’ पोर्टल पूरी तरह से एक अद्वितीय अवधारणा है जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के दिमाग की उपज है। उन्‍होंने कहा कि हमारे पास एक अन्‍य पोर्टल भी है, जिसका नाम ‘ट्रैक चाइल्‍ड’ है और यह गृह मंत्रालय से संबंधित है। किन्‍तु इस पोर्टल के माध्‍यम से केवल पुलिस बलों के बीच संवाद होता है। ‘ट्रैक चाइल्‍ड’ एक सीमित पोर्टल है, जबकि नये पोर्टल में हर कोई भाग ले सकता है। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो के अनुसार हर साल लगभग 70 हजार बच्‍चे खो जाते हैं। जनवरी 2012 से लेकर अप्रैल 2015 तक की अवधि के दौरान पाये गये बच्‍चों की संख्‍या 73597 रही। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि डिजिटल इंडिया का लक्ष्‍य डिजिटल खाई को पाटना है। उन्‍होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री का स्‍वप्‍न है कि डिजिटल इंडिया से गरीबों और वंचितों को लाभ मिले। उन्‍होंने कहा कि पोर्टल का शुभारंभ हो जाने से खोये हुये बच्‍चों को ढूंढने में विशेष मदद मिलेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *