
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रह्म मोहिंद्र ने आज यहां कहा कि राज्य में इन गर्मियों में स्वाइन फ्लू से 15 लोगों की मौत हुई है।
मोहिंद्र ने कहा कि इस साल गर्मियों के मौसम में समूचे राज्य में स्वाइन फ्लू के कम से कम 278 संदिग्ध मामले दर्ज हुए और उनमें से 75 मामले सकारात्मक पाए गए।
उन्होंने कहा कि उनमें से 15 मरीजों की मौत हो गई।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सिविल सर्जनों को राज्य के सरकारी अस्पतालों में ‘‘फ्लू कॉर्नर’’ स्थापित करने के निर्देश दिए हैं ताकि खांसी, सर्दी या बुखार से पीड़ित मरीज तुरंत इस समर्पित स्थल पर रिपोर्ट कर सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर मरीज खुद ही अपना इलाज कर लेते हैं और वक्त पर अस्पताल नहीं जाते हैं जिससे जटिलता की संभावना बढ़ जाती है।
उन्होंने कहा कि हर जिले में एक निर्दिष्ट नोडल अधिकारी को तैनात किया जाएगा ताकि स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों को तुरंत उपचार मिल सके जबकि त्वारित कार्रवाई के लिए त्वारित प्रतिक्रिया बल गठित किए गए हैं।
( Source – PTI )