मैगी पर प्रतिबंध लगाऐ केंद्र: राजद

ldh3मैगी पर प्रतिबंध लगाऐ केंद्र: राजद
पटना,। नेस्ले कंपनी का मैगी में तय सीमा से अधिक मात्रा में सीसा और एम.एस.जी. पाये जाने पर चिंता प्रकट करते हुए राजद ने कहा है कि मैगी के सेम्पल में जो मात्रा बतायी गई है उसमें शीशा की मात्रा तय सीमा से 8 गुणा ज्यादा तथा एम.एस.जी. की मात्रा तय सीमा से 6 गुणा ज्यादा पायी गई है जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। इतने अधिक मात्रा में दोनों पदार्थ पाये जाने पर सरदर्द, लीवर प्रोब्लम, कीडनी प्रोब्लम, पाचन की प्रोब्लम इत्यादि बीमारी शुरू हो जाती है तथा बच्चे के लिए तो यह और भी कई गुणा हानिकारक हो जाता है। साथ ही साथ बच्चे का मानसिक विकास भी रूक जाता है। इस संदर्भ में कंपनी के स्टार प्रचारक माधुरी दीक्षित, अभिताभ बच्चन एवं प्रीति जिंटा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देष स्वागत योग्य है।उक्त बातें बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, डॉ0 कुमार राहुल सिंह, अभय गोस्वामी, सत्येन्द्र पासवान एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता डॉ0 आजाद पासवान ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कही। राजद नेताओं ने कहा कि विषय की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर के मा0 सत्र एवं जिला न्यायाधीश ने इस कंपनी के स्टार प्रचारक माधुरी दीक्षित, अमिताभ बच्चन एवं प्रिति जिंटा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है जो कि स्वागत योग्य कदम है। केरल, मुम्बई, महाराष्ट्र, दिल्ली, कलकता आदि शहरों में मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है परन्तु बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि अभी तक केन्द्र सरकार के मंत्री रामविलास पासवान कह रहे हैं कि रिपोर्ट आने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। वे किस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं यह पता नहीं तथा उन्हें चाहिए कि सर्वप्रथम जनता के हितों को देखते हुए पहले प्रतिबंध लगायें उसके बाद कंपनी के उपर जो भी दंडनात्मक कार्रवाई करनी हो वे करें।
उपरोक्त नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक से मांग की है कि मैगी की बिक्री अविलंब बिहार में बंद करायें। राजद नेता ने आश्चर्य व्यक्त किया कि राज्य सरकार अभी तक क्यों नहीं इस पर बैन लगाया है। जबकि पूरे देश में इस पर बैन लगना चालू हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!