दो दिनों की गिरावट के बाद घरेलू बाजार में सुस्ती

An investor watches the share index at a local share and stock market in the northern Indian city of Chandigarh June 18, 2012. Indian bond prices and stocks dropped while the rupee weakened against the dollar on Monday after the Reserve Bank of India surprised markets by keeping both the repo rate and the cash reserve ratio unchanged. REUTERS/Ajay Verma (INDIA - Tags: BUSINESS)

An investor watches the share index at a local share and stock market in the northern Indian city of Chandigarh June 18, 2012. Indian bond prices and stocks dropped while the rupee weakened against the dollar on Monday after the Reserve Bank of India surprised markets by keeping both the repo rate and the cash reserve ratio unchanged. REUTERS/Ajay Verma (INDIA - Tags: BUSINESS)दो दिनों की गिरावट के बाद घरेलू बाजार में सुस्ती
मुम्बई,। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बाजार सुस्त दिख रहा है। लगातार दो दिनों की जोरदार गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त नजर आ रही है । हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का माहौल नजर आ रहा है । सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.25 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है, तो बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक करीब 0.5 प्रतिशत बढ़ा है ।
ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली से बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है । हालांकि कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस सूचकांक में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है । फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 42 अंकों की बढ़त के साथ 26879 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 10 अंक चढ़कर 8145 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।
बाजार में कारोबार के इस दौरान गेल, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज, जी एंटरटेनमेंट, सिप्ला और वेदांता जैसे दिग्गज शेयरों में 1.5-1.1 प्रतिशत की मजबूती आई है। हालांकि टाटा मोटर्स, एनएमडीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, हीरो मोटो, सन फार्मा और एचयूएल जैसे दिग्गज शेयरों में 1.8-0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!