‘तनु वेड्स मनु रिट्नर्स’ की कमाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

tanuwedsmanu-story-650_041615040859 ‘तनु वेड्स मनु रिट्नर्स’ की कमाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
मुबंई,। आनंद एल. राय के निर्देश में बनी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिट्नर्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ रुपए से भी अधिक की कमाई की है ।
इस फिल्म ने कंगना रनाउत की अदाओं, आर. माधवन के सादगीपूर्ण व्यवहार और दीपक डोबरियाल की हाजिरजवाबी की बदौलत ही इसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए जबरदस्त कमाई की है । ईरोज इंटरनेशनल व कलर येलो प्रोडक्शन्स निर्मित और आनंद एल. निर्देशित यह फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ (2011) का सीक्वल है ।एक बयान में कहा गया कि भारत में फिल्म प्रदर्शित होने के बाद से अब तक 129 करोड़ और विदेशों में 36 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है । यह इस साल नेट बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ रुपए से अधिक कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है । 22 मई को प्रदर्शित हुई फिल्म को न केवल दर्शकों और फिल्म समीक्षकों ने ही नहीं बल्कि फिल्म जगत से भी जबर्दस्त तारीफें मिलीं है। इसने अपने पहले सप्ताहांत में 38.10 करोड़ रुपए की कमाई की है।इस सफलता से खुश फिल्म के निर्देशक आनंद एल. राय ने कहा कि एक फिल्मकार के लिए कुछ भी इससे ज्यादा बड़ा एवं प्रेरणादायक नहीं हो सकता। मैं फिल्म को इतनी गर्मजोशी के साथ स्वीकार करने के लिए सबको शुक्रिया कहना चाहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!