mers_checkकोरिया में मर्स वायरस के प्रकोप से 35 लोग प्रभावित
सोल,। कोरिया में मर्स वायरस के प्रकोप से अब तक 35 लोग संक्रमित कर चुके। इस संक्रमण के मद्देनजर आज सैंकड़ों स्कूल बंद कर दिए गए। जिससे अब तक दो लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोगों ने अपनी यात्रा की योजनाएं रद्द कर दी हैं।मर्स (मिडल ईस्ट रेस्पीरेटरी सिंड्रोम) के प्रकोप को लेकर लोगों में डर के कारण सात सौ से ज्यादा शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं जिनमें छोटे बच्चों के स्कूलों से लेकर कॉलेज तक शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आज पांच और मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 35 हो गई है। उन्होंने बताया कि इसका पहला मामला 20 मई को सामने आया था जिसमें 68 वर्षीय एक व्यक्ति को सउदी अरब की यात्रा के बाद संक्रमित पाया गया था। उसके बाद से उन 1300 लोगों को अलग-थलग रखा गया है जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर वायरस के संपर्क में आए होंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग मुंह पर मास्क लगाकर बसों और सबवे में देखे जा रहे हैं।साथ ही, कोरिया पर्यटन संगठन (केटीओ) ने कहा कि इसके लगभग 7000 पर्यटकों ने अपनी दक्षिण कोरिया की सामूहिक यात्राएं रद्द कर दी हैं। इनमें से अधिकतर पर्यटक चीन और ताइवान से थे। वैश्विक स्तर पर मर्स अब तक 1161 लोगों को संक्रमित कर चुका है और इसके कारण 436 लोग मारे जा चुके हैं। बीस से भी ज्यादा देशों में संक्रमण के मामले देखे गए हैं और अधिकतर मामले सउदी अरब में पाए गए हैं।गौरतलब है कि इस वायरस का कोई इलाज या टीका फिलहाल नहीं है। इसे सार्स से कम संक्रामक लेकिन घातक वायरस माना जा रहा है। वर्ष 2003 में एशिया में फैले सार्स के कारण सैंकड़ों लोग मारे गए थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *