इस्लामिक स्टेट के दस हज़ार से भी अधिक लड़ाके मारे गए : अमेरिका
वॉशिंगटन,। अमरीका ने कहा है कि सीरिया और इराक़ में अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन का हवाई अभियान शुरू होने के बाद से इस्लामिक स्टेट के दस हज़ार से भी अधिक लड़ाके मारे जा चुके हैं।इस संबंध में अमरीकी उप विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ लड़ रहे अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन की बैठक के बाद बताया कि पिछले नौ महीनों में इस्लामिक स्टेट को भारी नुक़सान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि इस्लामिक स्टेट अभी भी हमले करने की क्षमताएं रखता है।सीरिया पर नज़र रख रहे ब्रिटेन स्थित संगठन सीरियन ऑब्ज़रवेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि अप्रैल के अंत तक सीरिया में गठबंधन सेनाओं के हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के 1922 लड़ाके और 66 आम नागरिक मारे गए थे।
अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन की बैठक में इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने रमादी शहर को इस्लामिक स्टेट से छीनने और सीरिया में संघर्ष समाप्त करने के लिए तेज़ कार्यवाही के प्रस्तावों का समर्थन किया गया।
गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट ने इराक़ और सीरिया के बड़े हिस्से पर क़ब्ज़ा कर लिया है और पिछले कुछ हफ़्तों में उसने कई मोर्चों पर बढ़त हासिल की है।