
राजस्थान के उदयपुर जिले के फलासिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज 16 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि झाडौल के खरड़िया गांव से एक जीप में 16 बालश्रमिकों को मजदूरी के लिये गुजरात ले जाया जा रहा था। पुलिस ने सूचना के आधार पर जीप में सवार बच्चों से पूछताछ की तो काम के लिए उन्हें गुजरात ले जाने की बात सामने आयी। पुलिस ने सभी बच्चों को मुक्त करवा कर परिजनों के आने तक देखभाल के लिए उदयपुर के बाल कल्याण समिति के पास भेज दिया है। मुक्त करवाये गये बच्चे 10 वर्ष से 15 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं।
पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपियों को किशोर न्याय कानून की धारा 75, 79 और भारतीय दंड संहिता की धारा 370 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )