मैगी पर जांच रिपोर्ट आने के बाद केंद्र करेगा कार्रवाई-रामविलास पासवान
नई दिल्ली,। केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को कहा कि मैगी मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद केंद्र सरकार कार्रवाई करेगी ।श्री पासवान ने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कई राज्य सरकारों ने मैगी नूडल्स के सैंपल्स की जांच कराई है और कई सैंपल्स में लेड की मात्रा निर्धारित स्तर से अधिक पाई गई है । लेकिन केंद्र सरकार को ऐसी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है । उन्होंने कहा, “हमने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफ़एसएसएआई) को सौंपी है। प्राधिकरण अपनी जांच नेशनल कमीशन को सौंपेगा ।”कई जगह फ़ेल-: मैगी नूडल्स के सैंपल देशभर में कई जगह ‘फ़ेल’ हुए हैं । उत्तर प्रदेश सरकार ने मैगी के एक बैच को वापस लेने की कंपनी को हिदायत दी है, जबकि दिल्ली सरकार ने इस पर 15 दिनों का प्रतिबंध लगाया है । उत्तराखंड सरकार ने भी मैगी पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है । इसके अलावा सेना की कैंटीन और ‘बिग बाज़ार’ जैसे कई रिटेल स्टोर्स ने भी मैगी को अपने स्टोर्स से हटा लिया है । मैगी नूडल्स नेस्ले इंडिया का बड़ा ब्रांड है और पूरे उत्पादन में इसकी हिस्सेदारी लगभग 30 प्रतिशत है