चीन: क्रूज जहाज मरने वालों की संख्या 82 पहुंची

china boat sinks_millचीन: क्रूज जहाज मरने वालों की संख्या 82 पहुंची
बीजिंग,। चीन के यांग्तेज नदी में गत शनिवार को डूबे क्रूज जहाज को बचावकर्मियों ने एक ओर से निकाल लिया है। इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है । जानकारी के अनुसार, नदी में डूबे जहाज के एक हिस्से को पानी से ऊपर उठा लिया गया है । जिस हिस्से को ऊपर उठाया गया है उस पर चीनी भाषा में ‘ईस्टर्न स्टार’ लिखा हुआ दिखाई दे रहा था ।परिवहन मंत्रालय के अनुसार, खोज एवं बचाव दल ने डूबे हुए जहाज को निकालने का काम कल देर रात शुरू किया । जहाज को उन बडी-बडी 2,200 टन की क्रेनों की मदद से उठाया गया, जो पूरे पोत को उठा पाने और सीधा करके रखने में सक्षम हैं । सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि गोताखोरी, बचाव, राहत एवं जहाज डिजाइन के क्षेत्र में देशभर के विशेषज्ञ मदद उपलब्ध करवाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं । इसी बीच बचावकर्मियों को पांच और शव बरामद हुए हैं ।चीन की अब तक की सबसे बडी नौवहन आपदाओं में से एक इस घटना में मरने वालों की संख्या बढकर 82 हो गई। जहाज पर सवार 456 लोगों में से सिर्फ 14 लोगों को ही जीवित बचाया गया। डूबे हुए जहाज के 350 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कई यात्री डूब गए हैं या नदी के बहाव में बह गये हैं.जहाज को उठाए जाने की प्रक्रिया के बाद जहाज को उसकी मूल स्थिति में लाया जा रहा था ताकि बचाव दल जीवित बचे लोगों की तलाश जहाज के हर हिस्से में कर सकें और वहां पड़े शवों को निकाल सकें। अपने लापता परिजनों की खोज-खबर के इंतजार में बेचैन होकर विरोध प्रदर्शन करने वाले बारह सौ से ज्यादा लोगों को यहां लाया गया है।अधिकारी इन गुस्साए परिजनों को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं। इनमें से कुछ लोगों ने घटनास्थल के पास विरोध प्रदर्शन किया और सूचना हासिल करने के लिए पुलिस के घेरे को भी तोड़ दिया। इस क्षेत्र में लाए जाने के बाद इन लोगों पर नजर रखी जा रही है। नदी के तट तक न जाने दिए जाने के कारण इन लोगों में निराशा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!