फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में कगंना के अभिनय की कायल हुई विद्या
मुंबई,। डॉ. विद्या बालन ने अपनी आगामी फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ के प्रमोशन के दौरान हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में कंगना की जमकर तारीफ की है।विद्या ने फिल्म में कंगना द्वारा निभाए गए कुसम सांगवान उर्फ दत्तो के किरदार की जमकर प्रशंसा की है। विद्या कभी किसी की झूठी तारीफ नही करती। विद्या अपनी समकालीन अभिनेत्रियों से प्रभावित हैं ।कंगना के साथ विद्या ने सभी की जमकर तारीफ की और कहा कि बीते महीनों में आई फिल्में एनएच10, पीकू और तनु वेड्स मनु रिटर्न्’ में अभिनेत्रियों के काम की वे कायल हो गई हैं।वहीं, एक अख़बार को दिए साक्षात्कार में भी विद्या ने कहा, कंगना पागल हैं। कमाल की अदाकारा हैं। उन्होंने जिस तरह से तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की हरियाणवी किरदार कुसम सांगवान उर्फ दत्तो को निभाया है उसमें वे तारीफ के काबिल है ।गौरतलब है कि विद्या बालन की फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ जल्द ही सिनेमा घरों में आने वाली है। फिल्म में विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार राव मुख्य भूमिकाओं में हैं। विद्या पहले भी अपनी समकालीन और नई पारी की तमाम अभिनेत्रियों की जमकर तारीफ कर चुकी हैं ।