जम्मू में धारा 144 लागू, सेना का फ्लैगमार्च,

Jammu: Angry Sikh protesters during a clash with police after they removed a poster of Jarnail Singh Bhindranwale at Rani Ragh near the airport in Jammu on Thursday. PTI Photo (PTI6_4_2015_000168B) *** Local Caption ***

Jammu: Angry Sikh protesters during a clash with police after they removed a poster of Jarnail Singh Bhindranwale at Rani Ragh near the airport in Jammu on Thursday. PTI Photo   (PTI6_4_2015_000168B) *** Local Caption ***जम्मू में धारा 144 लागू, सेना का फ्लैगमार्च,
जम्मू,। जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर लगाया गया भिंडारावाले का पोस्टर हटाने के बाद पुलिस व सिख समुदाय के लोगों के बीच हिंसा व पथराव की घटनाओं के बाद आज जम्मू में धारा 144 लागू कर दी गई है जबकि सतवारी व मीरांसाहब में कर्फ्यू लगाया गया है। जम्मू, कठुआ, पुंछ व राजौरी जिलों में स्कूल कॉलेजों को बंद रखा गया है। तनाव को देखते हुए सेना ने जम्मू के डिग्याना व गाड़ीगढ़ में फ्लैगमार्च किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद रखा गया है। स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए हैं। कई जगहों पर सिख समुदाय के लोगों ने आज भी विरोध प्रदर्शन किए हैं। प्रशासन ने जम्मू में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं। बताते चलें कि सतवारी हवाई अड्डे के नजदीक गाडीग़़ढ में हिसा पर उतारू सिख युवकों ने वीरवार को भी स़़डकों पर टायर जलाकर जमकर पथराव किया जिसके बाद पुलिस को गोली चलानी प़़डी थी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर जम्मू के सिंबल कैंपस में छह जून को समागम होना था। रानीबाग में भिंडरावाले के बैनर को पुलिस ने हटा दिया जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया। पिछले दो दिनों से जारी हिंसा, विरोध पदर्शन व पथराव की घटनाओं में पुलिस व प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!