लखनऊ में रईसजादों की कार ने चार लोगों को रौंदा, दो की मौत
लखनऊ,। राजधानी के महानगर क्षेत्र में सड़क के किनारे सो रहे एक मजदूर परिवार के चार लोगों को रईसजादों की बेकाबू कार ने शुक्रवार भोर में रौंद दिया। इससे मौके पर ही दो की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने कार चालक व उसमें बैठे लोगों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार माया देवी अपने पूरे परिवार के साथ मजदूरी करके अपना परिवार का पेट पालती है। फैजाबाद रोड पर बीज निगम चैराहे के पास सड़क के किनारे ही माया अपने पूरे परिवार के साथ रहती थी।आज भोर में एक इंडिगो कार बेकाबू होकर फूटपाथ पर चढ़ गई और त्रिपाल के अन्दर सो रहे चार लोगों को रौंद डाला। इसमें माया देवी और उनके बेटे की मौत हो गई। वहीं, रवि का बेटा विकास और माया देवी की नाती केशव बुरी तरह से घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है।कार सवार तीनों रईसजादे पुलिस की हिरासत में हैं। इनकी कार पर प्रेस का स्टीकर लगा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद ये लोग भागने की फिराक में थे लेकिन आस-पास के लोगों ने इन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।