
राजस्थान के टोंक जिले में टोडाराय सिंह के निकट 17 मरे हुए मोर मिले हैं।
टोंक पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल को घटनास्थल पर 17 मरे हुए मोर मिले। इन मोरों के पास कुछ जहरीले दाने भी मिले हैं।
उन्होंने कहा कि संभवत मोरों को जहरीले दाने खिलाकर मारा गया। वन विभाग और पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
( Source – PTI )