कोहली-सुशील ने पर्यावरण को संरक्षित करने को लेकर उठाई आवाज
नई दिल्ली,। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और लंदन ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम कर चुके पहलवान सुशील कुमार ने आज पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने की शपथ ली।दोनों खिलाड़ियों ने युवाओं से पेड़ लगाने की गुजारिश करते हुए पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित किया। विराट कोहली, सुशील कुमार और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज इंदिरा पर्यावरण भवन में पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों से पर्यावरण के प्रति जागरुक रहने व इसको बचाने की अपील की।इस अवसर पर विराट कोहली ने कहा, ‘ये बेहद खुशी की बात है कि इतने खास मौके पर मुझे पौधा लगाने को मिला। मैं मंत्री जी को शुक्रिया कहना चाहता हूं कि उन्होंने हमें यहां बुलाकर इस पहल का हिस्सा बनने का मौका दिया। मैं इस खास मौके पर युवाओं से गुजारिश करना चाहूंगा कि इस पहल को वे आगे बढ़ाएं क्योंकि देश को आगे ले जाना उन्हीं की जिम्मेदारी है।’इस मौके पर भारत के सर्वश्रेष्ठ पहलवान सुशील कुमार ने कहा, ‘ये हमको एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है और हमें इस मुहिम को आगे बढ़ाना होगा। जरूरत है पर्यावरण को बचाने, पौधारोपण करने और पर्यावरण को और बेहतर बनाने की। इस मौके पर हमको शपथ लेनी चाहिए कि कम से कम आज एक पेड़ तो जरूर लगाएं ।