सेंसेक्स 45 और निफ्टी में 16 अंकों की गिरावट

share-market-downसेंसेक्स 45 और निफ्टी में 16 अंकों की गिरावट
मुंबई,। घरेलू शेयर बाजार आज भी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 45 अंक यानि 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 26768.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 16 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 8114.7 के स्तर पर बंद हुआ है।शुरुआती कारोबार में सुस्त रहने के बाद बाजार में अच्छा जोश जरूर नजर आया था, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार की सारी तेजी हवा हो गई। आज सेंसेक्स ने तेजी के समय 27014.42 का ऊपरी स्तर बनाया था, तो निफ्टी भी 8191 तक पहुंचने में कामयाब हुआ था। लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाए। और, अंत में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
दिग्गज शेयरों की तरह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी अपनी दिन की तेजी गंवाई है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़कर 12721.8 पर बंद हुआ है, जबकि दिन में इंडेक्स 12800 के करीब पहुंचा था। इसी तरह, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 10851.5 पर बंद हुआ है।रियल्टी, बैंकिंग और आईटी शेयरों में तेज बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला है। सीएनएक्स रियल्टी इंडेक्स 1.75 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी एक फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 17523 पर बंद हुआ है। बीएसई का आईटी इंडेक्स 0.8 फीसदी तक टूटा है। हालांकि मेटल, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान रहा। बीएसई के मेटल, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1.6-0.9 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 45 अंक यानि 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 26768.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 16 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 8114.7 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में अंबुजा सीमेंट, एसीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और सिप्ला सबसे ज्यादा 3.1-1.3 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं। हालांकि कोल इंडिया, जी एंटरटेनमेंट, गेल, आइडिया सेल्यूलर, एनएमडीसी, एनटीपीसी, ओएनजीसी और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयर सबसे ज्यादा 4.3-1.9 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में एबीजी शिपयार्ड, जुबिलंट लाइफ, इंग्रसॉल रैंड, केएसके एनर्जी और रेस्पोंसिव इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 20-4.4 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि एस्सार पोर्ट्स, रिसा इंटरनेशनल, आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट, ईआईएल और जेट एयरवजे जैसे मिडकैप शेयर 6.1-3.75 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।स्मॉलकैप शेयरों में भूषण स्टील, मोनेट इस्पात, गति, स्पाइस मोबिलिटी और एवीटी नैचुरल सबसे ज्यादा 19.9-11.3 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि विसागर पॉलिटेक्स, विविमेड लैब्स, केजीएन एंटरप्राइजेज, एक्सेल क्रॉप और फोर्ब्स गोकक जैसे स्मॉलकैप शेयर सबसे ज्यादा 11.5-5.5 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!