bhagwa-dhwaj-saffron-flagराम मंदिर मुद्दे पर प्रधानमंत्री करें “मन की बात” :शिव सेना
मुंबई,। हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर विख्यात शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के विवादास्पद मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने ‘मन की बात’ स्पष्ट करनी चाहिए। भाजपा सांसद विनय कटियार ने भी अभी हाल ही में राम मंदिर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखी थी।गौरतलब है कि भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य विनय कटियार ने बुधवार को कहा था कि मोदी सरकार को उच्चतम न्यायालय के निर्णय का इंतजार किए बिना इस मुद्दे का समाधान कानून बना कर या बातचीत के जरिए करना चाहिए। सामना में ‘कटियार बम’ शीर्षक से छपे संपादकीय में कहा गया है, ‘अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा के अंदर घंटानाद शुरू हो गया है। अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर अमित शाह द्वारा टाल-मटोल किए जाने पर भाजपा के प्रखर हिंदुत्ववादियों के बीच खलबली मच गई है। अब भाजपा नेताओं में तर्क-वितर्क हो हरा है कि वे आखिर किस मुंह से लोगों के सामने जाएं? ऐसा सवाल उनके सामने उठ खड़ा हुआ है।’ इसमें कहा गया है कि शाह ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा था कि अपने मूल वैचारिक मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा को लोकसभा में ३७० सांसद चाहिए, लेकिन ऐसा दिखाई देता है कि शाह के इस बयान को कटियार ने ताल ठोंककर चुनौती दी है, क्योंकि कटियार १९९० के अयोध्या आंदोलन के प्रमुख चेहरों में गिने जाते हैं।शिवसेना ने संपादकीय में आगे कहा है कि, ‘चुनाव आते ही मुस्लिम वोट बैंक के लिए जिस तरह उनकी दाढ़ी सहलाई जाती है उसी तरह हिंदुत्ववादी पार्टी राम मंदिर के मामले को बढ़ावा देती है। चुनाव के बाद मात्र उस सवाल का राम नाम सत्य हो जाता है। राम मंदिर के मामले में एक बार अब प्रधानमंत्री को चाहिए कि ‘मन की बात’ स्पष्ट रूप से रख दें तो उचित होगा।’ संपादकीय में कहा गया है कि कटियार का बयान एक संताप के तहत आया है, क्योंकि अयोध्या आंदोलन के वह महत्वपूर्ण सिपाही रहे हैं, इसी बात को लेकर उन्होंने अपनी बात को मीडिया के माध्यम से आगे रखा है। प्रधानमंत्री हर महीने रेडियो पर विभिन्न मुद्दों पर लोगों से बात करने के लिए ‘मन की बात’ कार्यक्रम करते हैं। अब उन्हें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में राम मंदिर मुद्दे पर अपनी बात को स्पष्ट कर देनी चाहिए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *