राष्ट्रपति ने मणिपुर आतंकी हमले की निंदा की
नई दिल्ली,। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने गुरूवार को मणिपुर के चंदेल में सेना कर्मियों पर आतंकी हमले की निंदा की है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह को कहा की कल सेना पर हुए आतंकी हमले के बारे में जानकर अत्यंत दुखी हूं जिसमे कई बहादुर सैनिकों ने अपना प्राण खो दिया और कई सैनिक घायल हुए। दु: ख के इस क्षण में सैनिकों के दुःखी परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं साथ ही घायल सैनिकों को जल्द से जल्द चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए ।गुरुवार को आतंकवादियों के हमले में मारे गए सभी सैनिकों का पोस्टमार्टम आज इम्फाल के जे.एन.आई.एम.एस अस्पताल के मुर्दाघर में संपन्न किया गया। सभी सैनिकों के उम्र 40 वर्ष से कम बताई जा रही है। सहीद सैनिकों में हिमाचल प्रदेश से 7, उत्तर प्रदेश से 6,जम्मू कश्मीर से 2, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और पंजाब से एक एक सैनिक शामिल है ।