अमेरिकी ओपन को लेकर गोल्फर लाहिड़ी बेताब
मुंबई,। ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही सरबजीत की बायोपिक फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी बहन के किरदार में नजर आएंगी।जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या राय ने सरबजीत की 61 वर्षीय बहन दलबीर कौर का किरदार निभाने के लिए हां कर दिया है। इस फिल्मु की शूटिंग अक्टूरबर माह से शुरू होने की संभावना है । इस किरदार के लिए दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत से भी बात की गई थी लेकिन उनके साथ बात नहीं बन पाई।इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के मुद्दे पर वे कहते हैं, ‘अलीगढ़’ और ‘मैरी कॉम’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने के बाद मुझे महसूस हुआ कि कंटेंट आधारित सिनेमा ही मुझे आकर्षित करता है। यही कारण था कि मैंने सरबजीत की कहानी चुनी।’गौरतलब है कि सरबजीत को आतंकवाद के कथित आरोप में पाकिस्तान की जेल में कैद कर रखा गया था। 22 वर्षों तक जेल में रहने के बाद उन पर हमला हुआ और उनकी मौत हो गई। इस दौरान उन पर कई तरह के अत्याचार भी किए गए थे।