3263-1775-Share-Marketशेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी 3.8 प्रतिशत तक टूटे
मुम्बई,। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला । सेंसेक्स कारोबार के दौरान 27,010 अंक के उच्चतम स्तर तक गया, वहीं इसमें 26,721 का न्यूनतम स्तर भी देखने को भी मिला । आखिर में सेंसेक्स 45 अंक गिरकर 26,768 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी कारोबार के दौरान 8,189 के उच्चतम स्तर तक गया, वहीं यह 8,104 के न्यूनतम स्तर तक पहुंचा । आखिर में निफ्टी 16 अंक की गिरावट के साथ 8,114 के स्तर पर बंद हुआ ।पूरे कारोबारी सप्ताह के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 3.8-3.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस सप्ताह में बैंक निफ्टी पर तगड़ी मार पड़ी, जिसमें 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 3.4 प्रतिशत और बीएसई
सप्ताह के दौरान बैंकिंग शेयरों पर तगड़ी मार पड़ी। आईसीआईसीआई बैंक में 11 प्रतिशत, एसबीआई में 7.3 प्रतिशत और यस बैंक में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सन फार्मा में 12.2 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 8 प्रतिशत, एचसीएल टेक में 8 प्रतिशत, आईटीसी में 7 प्रतिशत, बॉश में 7 प्रतिशत, हिंडाल्को में 7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। मिडकैप शेयरों की बात करें तो यूनिटेक में 37 प्रतिशत, जेपी एसोसिएट्स में 31 प्रतिशत, अदाणी पावर में 19 प्रतिशत और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट में 15 प्रतिशत की गिरावट हुई।सप्ताह के दौरान जी एंटरटेनमेंट में 4 प्रतिशत, कोल इंडिया में 3.8 प्रतिशत, आरआईएल में 3.5 प्रतिशत और आइडिया में 3.4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।भारतीय शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट के बाद गुरुवार को आई तेजी एक ही दिन कायम रह सकी। शुक्रवार को निफ्टी के एनर्जी, एफएमसीजी, इन्फ्रा, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसई सूचकांक में तेजी देखने को मिली, वहीं बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनैंस, आईटी, रियल्टी, सर्विस सूचकांक पर तगड़ी मार पड़ी। इस वजह से शेयर बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने आज भी तेजी दिखाई ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *