इनामी इनकम टैक्स ऑफिसर उपेन्द्र गुप्ता गिरफ्तार
ग्वालियर, 06 जून (हि.स.)। पत्नी की हत्या के बाद से लगातार फरार इनामी इनकम टैक्स ऑफिसर उपेन्द्र गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उपेन्द्र करीब चार माह से फरार चल रहा था।जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों पहले ही पुलिस अधीक्षक हरीनारायण चारी मिश्र ने आरोपी उपेन्द्र की गिरफ्तारी पर 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। बताया जाता है कि उपेन्द्र गुप्ता की पत्नी की लाश उसी के घर में मिली थी, जिसके बाद उपेन्द्र के ससुरालीजनों ने उसके खिलाफ विश्वविद्यालय थाना में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच पड़ताल की तो मामले में उपेन्द्र गुप्ता को दोषी पाया गया। जिसके बाद पुलिस उसको पकडने के लिये उसके घर पहुंची, लेकिन उपेन्द्र पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर से भाग खड़ा हुआ, तभी से उपेन्द्र के पीछे पुलिस पड़ी थी। इसी बीच पुलिस को उपेन्द्र के शहर में आने की खबर लग गई, तभी पुलिस ने उसे 4 माह बाद धर दबोचा। पुलिस उससे हत्याकांड के संबंध में पूछताछ कर रही है।