नीतीश और लालू आज रवाना होगें दिल्ली
पटना,। विधान परिषद् चुनाव की तिथि घोषित होते हीं राजनीतिक पार्टियों में बैचेनी बढ़ गई है। सबसे अधिक बेचैनी जदयू और राजद में देखने को मिल रही है। इन दलों के बीच गठबंधन नहीं होने से बेचैनी बढ़ना स्वाभाविक हीं है। इसी बेचैनी के उपचार के लिए शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीष कुमार दिल्ली जाएंगें। दिल्ली में विप चुनाव को देखते हुए जदयू और राजद के बीच सीटों का बंटवारा और नेतृत्व पर बात की जाएगी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीष कुमार आज दोपहर में दिल्ली के लिए रवाना होगें। वहीं राजद सुप्रीमों भी आज शाम से दिल्ली दौरे पर रहेंगे। वहीं जदयू के बिहार प्रदेष अध्यक्ष वषिष्ठ नारायण सिंह पहले से हीं दिल्ली में मौजूद हैं। दिल्ली में शरद यादव, नीतीष कुमार और लालू प्रसाद के बीच बातचीत होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बातचीत में दोनों दलों के विधान परिषद् की सीटों के लिए उम्मीदवार के नाम तय किया जाएगा।